लखनऊ, 29 जनवरी (हि. स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को लोक भवन में आयोजित कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर मोहर लगी है। कैबिनेट बैठक के बाद वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने सरकार के फसलों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों, सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान किए जाने के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मोहर लगी है। उन्होंने बताया कि कुल 29 फैसले लिए गए। उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र 09 फरवरी से शुरू होगा। 11 फरवरी को योगी सरकार वर्ष 2026-2027 का आम बजट प्रस्तुत करेगी।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला
