कटड़ा, 29 जनवरी (हि.स.)।

कटड़ा में कार्यरत ऑटो चालकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को एकजुट होकर प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ऑटो चालकों का कहना है कि लंबे समय से उनकी समस्याओं पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे उन्हें रोज़गार में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदर्शन कर रहे ऑटो चालकों ने मांग रखी कि ऑटो वाहनों की फिटनेस प्रक्रिया रियासी में ही पूरी की जाए। इसके साथ ही कटड़ा में कार्यरत बैटरी ऑटो के लिए उचित रूट उपलब्ध कराया जाए ताकि बैटरी ऑटो चालकों और अन्य ऑटो चालकों को कामकाज में किसी प्रकार की दिक्कत न हो और सभी को समान अवसर मिल सकें
मामले की जानकारी मिलते ही नायब तहसीदार कटड़ा दिनेश अंथाल मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे ऑटो चालकों से बातचीत की। उन्होंने ऑटो चालकों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगों को जिला उपायुक् रियासी के समक्ष रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने 72 घंटे के भीतर समस्या के समाधान का भरोसा भी दिया। इस आश्वासन के बाद ऑटो चालकों ने शांतिपूर्ण ढंग से अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA
