देहरादून, 29 जनवरी (हि.स.)। देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में बुधवार को एक दुकानदार ने कश्मीर के दो युवकों के साथ दुकान से सामान खरीदने के दौरान गाली-गलौच और मारपीट की, जिसमें एक युवक को सिर पर चोट आई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने इस मामले में गुरुवार को एक जारी बयान में बताया कि पीड़ित की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त संजय यादव और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली विकासनगर में मुकदमा दर्ज किया। घटना स्थल का निरीक्षण, साक्ष्य और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने संजय यादव को हिरासत में ले लिया,जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी पहलुओं पर गहनता से जांच जारी है। बताया गया है कि दोनों युवक छुट्टियों में कश्मीर से अपने पिता के पास आए थे,जो पौंटा साहिब में किराए पर रहते हैं और आसपास के क्षेत्र में फेरी लगाने के काम में उनकी मदद कर रहे थे।

—-
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार पांडेय
