लखनऊ,29 जनवरी (हि.स.)। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) सोनिया नित्यानंद ने गुरूवार को केजीएमयू में अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित ‘मॉडर्न बैरियर लॉन्ड्री प्लांट’ का उद्घाटन किया। यह उत्तर प्रदेश के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में स्थापित अपनी तरह का पहला और एकमात्र अत्याधुनिक ‘बैरियर तकनीक’ आधारित लॉन्ड्री प्लांट है। इस प्लांट में विश्वस्तरीय मशीनें स्थापित की गई हैं जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप धुलाई और संक्रमण नियंत्रण सुनिश्चित करती हैं।केजीएमयू के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि केजीएमयू ने रोगी सुरक्षा और स्वच्छता के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह प्लांट न केवल केजीएमयू के लिए बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह सामान्य लॉन्ड्री के विपरीत, ‘बैरियर लॉन्ड्री’ तकनीक अस्पताल में संक्रमण को रोकने में सबसे कारगर है। इसमें संक्रमित कपड़ों और स्वच्छ कपड़ों के बीच एक अभेद्य दीवार होती है, जिससे क्रॉस-कन्टेमिनेशन की संभावना शून्य हो जाती है।उदघाटन अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलसचिव अर्चना गहरवार , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बी.के. ओझा,उप चिकित्सा अधीक्षक डा. सुमित रूंगटा, नोडल अधिकारी डॉ. प्रज्ञा पांडेय और केजीएमयू के प्रवक्ता डा.के.के.सिंह उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

