कानपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने अवैध निर्माण और अनधिकृत प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 12 बीघा क्षेत्रफल में ध्वस्तीकरण एवं सीलिंग की कार्रवाई की। यह कार्रवाई उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल एवं सचिव अभय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में गुरुवार को प्रवर्तन जोन-1बी द्वारा की गई।

विशेष कार्याधिकारी एवं उपजिलाधिकारी डॉ. रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में कटरी ख्यौरा और हिन्दूपुर क्षेत्र में बिना प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई। कटरी ख्यौरा में प्रिया गुप्ता व अन्य द्वारा लगभग 5.5 बीघा तथा हिन्दूपुर में विजय व अन्य द्वारा लगभग चार बीघा क्षेत्र में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।

ध्वस्तीकरण के दौरान अवैध रूप से बनाई गई सड़कें, नाले, बाउंड्रीवाल, एंट्री गेट, पिलर, सीवर लाइन, इंटरलॉकिंग ईंटें और बिजली के लगभग 35 खंभों को तीन जेसीबी मशीनों की मदद से पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।
इसके साथ ही प्रतापपुरहरी स्थित समृद्धि विहार फेस-2 प्रतापपुरहरी राहुल सिंह और राजेश कुशवाहा द्वारा बिना स्वीकृति किए गए केडीए की जमीन पर निर्माण के खिलाफ उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 28(क) के अंतर्गत लगभग 2.5 बीघा क्षेत्र को सील किया गया।
डॉ. रवि प्रताप सिंह ने बताया कि थाना नवाबगंज और बिठूर क्षेत्र के अंतर्गत करीब 4.5 बीघा क्षेत्र में अन्य अवैध निर्माण व प्लाटिंग को चिन्हित किया गया है, जिन पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी अवैध निर्माण के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप
