कठुआ, 29 जनवरी (हि.स.)। कठुआ पुलिस ने गोवंश तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए पुलिस पोस्ट हटली के अधिकार क्षेत्र में गोवंश तस्करी की एक कोशिश को नाकाम किया। इस दौरान 4 गोवंशों को मुक्त कराया गया, जबकि तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहा एक वाहन जब्त किया गया।

जानकारी के अनुसार पुलिस को पंजाब की ओर से आ रहे एक महिंद्रा बोलेरो वाहन में गोवंश तस्करी की सूचना मिली थी। विशेष नाका जांच के दौरान पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। तलाशी के दौरान वाहन के अंदर 4 गोवंश क्रूर तरीके से बंधे पाए गए, जिन्हें बिना किसी वैध अनुमति के ले जाया जा रहा था। पुलिस ने सभी गोवंशों को सुरक्षित बचाते हुए वाहन को मौके पर ही जब्त कर लिया। इस संबंध में थाना कठुआ में एफआईआर संख्या 53/2026 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

—————
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया
