लखनऊ, 29 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश जन भवन में 24 दिसंबर 2025 से चल रही परम्परागत खेल प्रतियोगिताओं के समापन दिवस पर महिला एवं पुरुष वर्ग में रस्साकशी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में परिसहाय, राज्यपाल, पुनीत द्विवेदी की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की, जबकि महिला वर्ग में वित्त नियंत्रक हिमानी चौधरी की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना का परिचय दिया। इस अवसर पर विशेषकार्याधिकारी अशोक देसाई, जन भवन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, खेल प्रेमी तथा अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी उपस्थितजनों द्वारा खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई की गई तथा विजेता एवं प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं दी गईं। यह आयोजन जन भवन में खेल एवं स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने की परंपरा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय पहल रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन
