जम्मू, 29 जनवरी(हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने गुरुवार को जम्मू संभाग की वार्षिक नियमित परीक्षाओं में शामिल होने वाले ग्रीष्मकालीन क्षेत्र के कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम में 15 प्रतिशत छूट की घोषणा की।
सरकार के अधिकारियों ने पुष्टि की कि पिछले साल खराब मौसम और युद्ध जैसी स्थिति के कारण हुए व्यवधानों को ध्यान में रखते हुए जम्मू डिवीजन की वार्षिक नियमित परीक्षाओं में ग्रीष्मकालीन क्षेत्र के कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम में 15% छूट देने का निर्णय लिया गया था।
अधिकारी ने कहा कि पिछले शैक्षणिक सत्र के दौरान लंबे समय तक खराब मौसम बाढ़ जैसी स्थितियों और मौजूदा परिस्थितियों के कारण शैक्षणिक व्यवधानों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया जिससे पाठ्यक्रम का समय पर पूरा होना प्रभावित हुआ।
रियायत का उद्देश्य शैक्षणिक समानता सुनिश्चित करना और ग्रीष्मकालीन क्षेत्र के छात्रों को आगामी परीक्षाओं में किसी भी नुकसान का सामना करने से रोकना है।
वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं कक्षा 10 के लिए 17 फरवरी, कक्षा 12 के लिए 23 फरवरी और कक्षा 11 के लिए 28 फरवरी से शुरू होने वाली हैं।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता
