जम्मू, 29 जनवरी (हि.स.)। जम्मू (ग्रामीण) पुलिस ने डोमाना क्षेत्र में लोहे की छड़ों (सरिया) और बोरवेल ड्रिलिंग वाहन के ड्रिलिंग पाइपों की चोरी के दो मामलों को सुलझाकर बड़ी सफलता हासिल की है।

पहले मामले में डोमाना पुलिस स्टेशन में रविंदर सिंह भाऊ, पुत्र ठाकुर रशपाल सिंह, निवासी प्लौरा, जम्मू की लिखित शिकायत प्राप्त हुई जिसमें उन्होंने डोमाना जम्मू में स्थित अपने निर्माणाधीन मकान से लोहे की छड़ों (सरिया) की चोरी की शिकायत की थी। तदनुसार एफआईआर संख्या 06/2026 धारा 303(2) बीएनएस।के तहत डोमाना पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई।

दूसरे मामले में सुनील चौधरी पुत्र बलवंत राज निवासी कलसियां, नौशेहरा, राजौरी से एक आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें दरमियानी रात को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मुट्ठी में खड़ी बोरवेल ड्रिलिंग गाड़ी से ड्रिलिंग पाइपों की चोरी का उल्लेख किया गया था।
तदनुसार पुलिस स्टेशन डोमाना में धारा 303(2) बीएनएस के तहत एक अलग मामला (एफआईआर संख्या 20/2026) दर्ज किया गया। जांच के दौरान, निम्नलिखित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
सोफियान उर्फ थप्पा पहलवान पुत्र मोहम्मद अब्बास, निवासी बरगी गंडोह, डोडा, ए/पी निक्की तवी, बेली चराना, जम्मू, शाहबाज हुसैन उर्फ मुन्ना चौधरी पिता मोहम्मद शफी, निवासी सरकारी हाई स्कूल पुल तवी, नेहरू मार्केट, जम्मू।
लगातार पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ दोनों चोरी के मामलों में संलिप्तता स्वीकार की। उनके खुलासे के आधार पर निम्नलिखित चोरी की संपत्ति बरामद की गई- लगभग 18,000 मूल्य की लोहे की छड़ें (सरिया), लगभग 2 लाख मूल्य के बोरवेल ड्रिलिंग वाहन के 25 ड्रिलिंग पाइप। आगे की जांच जारी है ताकि अन्य कड़ियों का पता लगाया जा सके।
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी लंबित है और उनकी तलाश के लिए तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद और अधिक बरामदगी की उम्मीद है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता
