जयपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। फिटनेस और उत्साह के महाउत्सव एयू जयपुर मैराथन 2026 का आगाज गुरुवार को आधिकारिक बिब और प्राइज मनी के अनावरण के साथ हुआ। यह आयोजन 1 फरवरी को संस्कृति युवा संस्था एवं वर्ल्ड ट्रेड पार्क द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और राजस्थान टूरिज्म के सहयोग से किया जा रहा है।

बिब लॉन्च समारोह में संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सीओओ योगेश जैन, जयपुर रनर्स क्लब के को-फाउंडर व रेस डायरेक्टर रवि गोयनका, आवास फाइनेंस के हेड ऑफ ऑपरेशन आशीष गौतम और एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा मौजूद रहे।

मुख्य मैराथन से पहले 30 और 31 जनवरी को शिल्पग्राम, जवाहर कला केंद्र में दो दिवसीय मैराथन फेस्ट आयोजित होगा। 30 जनवरी को उद्घाटन समारोह, आरपीएफ बैंड द्वारा वंदे मातरम् प्रस्तुति, वीजीयू के 200 युवाओं का सामूहिक देशभक्ति गीत गायन, बिब एवं किट वितरण, अल्ट्रा रनर व एवरेस्ट विजेता ब्रीज़ शर्मा का संवाद सत्र, जयपुर लीजेंड अवॉर्ड्स और वेलवेट वॉइस ओपन माइक आयोजित होंगे।
31 जनवरी को बिब वितरण, पर्वतारोही रीना भाटी की पावर टॉक, पेसर्स मीट, फिटनेस व न्यूट्रिशन टॉक शो में मिलिंद सोमन व रुचि बरतारिया की सहभागिता तथा तिजारिया जयपुर रनर्स अवॉर्ड्स होंगे।
मैराथन में फुल मैराथन के पुरुष एवं महिला विजेताओं को 1-1 लाख दिए जाएंगे। नेशनल रिकॉर्ड ब्रेकर श्रेणी में फुल मैराथन का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने पर 10 लाख और हाफ मैराथन रिकॉर्ड पर 5 लाख का पुरस्कार रखा गया है। हाफ मैराथन विजेताओं को 21-21 हजार,जबकि आयु वर्ग, 10 किलाेमीटर ग्रीन रन और 5 किलाेमीटर रन में शीर्ष धावकों को नकद व आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने इसे फिटनेस और जयपुर के गौरव का उत्सव बताया। सीईओ मुकेश मिश्रा ने कहा कि बिब एक्सपो में प्रतिभागियों को किट,स्पोर्ट्स गियर और न्यूट्रिशन सुविधाएं मिलेंगी।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
