
रामगढ़, 29 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ शहर में भू माफिया एक बार फिर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। गुरुवार को रामगढ़ अंचल अधिकारी रमेश रविदास ने इस मामले में कार्रवाई की और भू माफियाओं को सरकारी जमीन पर चारदीवारी करने से रोक दिया। अंचल अधिकारी रमेश रविदास ने बताया कि गढ़बांध के पारे बस्ती में एक फैक्ट्री के बगल में लगभग तीन एकड़ से अधिक भू-भाग पर कुछ लोगों की ओर से चारदिवारी का निर्माण किया जा रहा था।

जिस जगह पर काम हो रहा था वहां पर गैरमंजरूआ जमीन भी है, जिसे कब्जा करने का प्रयास हो रहा था। जानकारी मिलते ही सीआई, कर्मचारी और अमीन को पारे बस्ती में भेजा गया। सभी लोगों ने मिलकर जमीन की मापी की। साथ ही सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जे को रोका गया। उन्हें सरकारी जमीन से हटकर अपने निजी जमीन पर काम करने का हिदायत दिया गया है। अंचल अधिकारी ने कहा कि किसी भी स्तर पर भू माफियाओं को सक्रिय नहीं होने दिया जाएगा। सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

—————
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
