वाइक आन ज़ी (नीदरलैंड), 29 जनवरी (हि.स.)। टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के 10वें राउंड में भारतीय खिलाड़ियों का मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला। विश्व चैंपियन डी. गुकेश ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की, जबकि भारत के शीर्ष रेटेड खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी को जर्मनी के विन्सेंट कीमर के हाथों एक और हार का सामना करना पड़ा। वहीं, आर. प्रज्ञानानंद ने अमेरिका के हैंस मोके नीमन के खिलाफ ड्रॉ खेला।
काले मोहरों से खेलते हुए डी. गुकेश ने तुर्की के युवा खिलाड़ी यागिज़ कान एर्दोगमुस के खिलाफ एंडगेम में बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन किया। यह जीत गुकेश की टूर्नामेंट में पांचवीं जीत रही और अब उनके 10 मैचों में पांच अंक हो चुके हैं। हालांकि, विश्व चैंपियन को खिताब की दौड़ में मजबूती से बने रहने के लिए शेष तीन राउंड में असाधारण प्रदर्शन करना होगा।
दूसरी ओर, अर्जुन एरिगैसी के लिए यह राउंड निराशाजनक रहा। कुछ दिन पहले तक शीर्ष स्थान की दौड़ में बने हुए एरिगैसी मिडिल गेम में लय खो बैठे और क्लोज़्ड रूय लोपेज़ में की गई एक पोज़िशनल गलती उनके लिए भारी पड़ गई। कीमर ने मौके का पूरा फायदा उठाया और एरिगैसी को संभलने का कोई अवसर नहीं दिया। 10 राउंड के बाद एरिगैसी के सिर्फ चार अंक हैं और वे अंक तालिका के निचले हिस्से में खिसक गए हैं।
आर. प्रज्ञानानंद ने हैंस मोके नीमन के खिलाफ फ्रेंच डिफेंस में खेलते हुए ड्रॉ स्वीकार किया। प्रज्ञानानंद द्वारा अपनाई गई फ्रेंच डिफेंस की रुबिनस्टीन वेरिएशन ने जरूर सबका ध्यान खींचा, लेकिन मुकाबले में ज्यादा जटिलताएं देखने को नहीं मिलीं। नियमित मोहरों की अदला-बदली के बाद मुकाबला पूरी तरह संतुलित रूक और प्यादों के एंडगेम में समाप्त हुआ। यह प्रयोग आगामी कैंडिडेट्स टूर्नामेंट से पहले प्रज्ञानानंद की नई तैयारियों का संकेत माना जा रहा है।
अन्य मुकाबलों में जर्मनी के मैथियास ब्लूबाउम ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए नीदरलैंड्स के अनिश गिरी को हराया। इससे पहले ब्लूबाउम ने गुकेश को भी मात दी थी। वहीं, नीदरलैंड्स के जॉर्डन वान फोरेस्ट और उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा और दोनों के छह-छह अंक हो गए।
10वें राउंड के परिणाम:
* मैथियास ब्लूबाउम (जर्मनी, 6) ने अनिश गिरी (नीदरलैंड्स, 4.5) को हराया
* हैंस मोके नीमन (अमेरिका, 5.5) ने आर. प्रज्ञानानंद (भारत, 4.5) से ड्रॉ खेला
* विन्सेंट कीमर (जर्मनी, 5) ने अर्जुन एरिगैसी (भारत, 4) को हराया
* जॉर्डन वान फोरेस्ट (नीदरलैंड्स, 6) ने जावोखिर सिंदारोव (उज्बेकिस्तान, 6) से ड्रॉ खेला
* यागिज़ कान एर्दोगमुस (तुर्की, 5.5) डी. गुकेश (भारत, 5) से हार गए
टूर्नामेंट के अंतिम राउंड्स में मुकाबला और रोमांचक होने की उम्मीद है, जहां भारतीय खिलाड़ियों की नजरें बेहतर फिनिश पर टिकी होंगी।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
