
सारण, 29 जनवरी (हि.स.)। जिला पुलिस बल को आधुनिक और डिजिटल तकनीक से लैस करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। स्थानीय प्रेक्षागृह में वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार की अध्यक्षता में पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के लिए ई-ऑफिस प्रणाली पर आधारित एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस कार्यालय के कामकाज को कागजी फाइलों के बोझ से मुक्त कर पूरी तरह डिजिटल बनाना है।

सत्र को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली लागू होने से न केवल फाइलों के निष्पादन में तेजी आएगी, बल्कि विभागीय कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि तकनीक के इस युग में पुलिस बल का डिजिटल रूप से साक्षर होना अनिवार्य है ताकि जनता की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जा सके।

प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को बताया गया कि ई-ऑफिस के माध्यम से किसी भी फाइल की वर्तमान स्थिति को रियल-टाइम में ट्रैक किया जा सकेगा। इससे फाइलों के अनावश्यक लंबित रहने की समस्या समाप्त होगी और जवाबदेही तय की जा सकेगी। सत्र में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा डिजिटल सिग्नेचर, फाइल मूवमेंट और डेटा सुरक्षा जैसे तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से व्यावहारिक जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण से पुलिस के प्रशासनिक ढांचे में बड़े सुधार की उम्मीद है। अब छुट्टी के आवेदन से लेकर महत्वपूर्ण विभागीय पत्राचार तक सब कुछ एक क्लिक पर उपलब्ध होगा।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि वे इस प्रणाली को गंभीरता से अपनाएं ताकि कार्यालयी कार्यों को अधिक प्रभावी और सुलभ बनाया जा सके। इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के कई वरीय पुलिस पदाधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस नई प्रणाली की बारीकियों को समझा और डिजिटल कार्यप्रणाली को अपनाने का संकल्प लिया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार
