नूंह, 29 जनवरी (हि.स.)। नूंह के यासीन मेव डिग्री कॉलेज के प्रांगण में भाजपा जिला कार्यशाला व जिला सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विधायक दीपक मंगला व जिला प्रभारी समय सिंह भाटी रहे। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम के संयोजक भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन रहे तथा अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू ने की।जिला सम्मेलन में सैंकड़ों भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह कार्यशाला विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण जनजागरण अभियान के तहत आयोजित की गई। इस कार्यशाला में भाजपा पदाधिकारियों के अलावा काफ़ी संख्या में चेयरमैन व जन प्रतिनिधि शामिल हुए और सभी वक्ताओं द्वारा वीबी जी राम जी के लाभों और योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। दीपक मंगला ने कहा कि मनरेगा में बहुत सारी कमियां थी, ख़ामियाँ थी और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था । इसका किसी के पास कोई भी हिसाब किताब नहीं था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व में भाजपा की केंद्र सरकार ने इसका मनरेगा से नाम बदलकर वीबी जी राम जी रखा और इसमें जनहित को लेकर बहुत से बदलाव किए। कई योजनाओं को इस से जोड़ा। मजदूरों को सौ दिन की बजाए एक सौ पच्चीस दिन का रोजगार देने का काम किया। कार्यशाला को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन व जिला प्रभारी समय सिंह भाटी ने भी संबोधित कर अपना अनुभव साझा किए।

—————
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया
