पट्टन, 29 जनवरी (हि.स.)। गुरुवार सुबह उत्तरी कश्मीर के पट्टन इलाके में एक ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसका भाई घायल हो गया।
एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना हैदरबेघ में हुई जब श्रीनगर से बारामूला जा रहे एक ट्रक (पंजीकरण संख्या जेके 03ई 8418) की टक्कर विपरीत दिशा से आ रही एक ईको गाड़ी ( जेके04एच 7988) से हो गई। अधिकारी ने बताया कि ईको गाड़ी के चालक जिनकी पहचान हैगम निवासी गुलाम नबी नजार के पुत्र जावेद अहमद नजार के रूप में हुई है की इस दुर्घटना में मौत हो गई।
अधिकारी ने आगे बताया कि वाहन में सवार उनके भाई रईस अहमद को चोटें आईं और उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद आगे के इलाज के लिए श्रीनगर के जेवीसी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इस बीच पुलिस ने बताया कि पट्टन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता
