मुर्शिदाबाद, 29 जनवरी (हि.स.)। जिले के भगवानगोला थाना इलाके में पत्नी और दो नाबालिग बेटियों की कथित तौर पर हत्या कर उनके शवों को कंबल से ढक दिया गया और बदबू फैलने की आशंका में पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

गुरुवार को पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम मानिक व्यापारी है, जो पेशे से फल विक्रेता था। उसकी पत्नी डोलादेवी और दो बेटियों की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई थी। तीनों के शव एक कमरे में कंबल से ढके हुए पाए गए, जबकि उसी कमरे में सीलिंग फैन से फांसी के फंदे पर मानिक व्यापारी का शव लटका मिला।

प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि हाल ही में मानिक व्यापारी ने धर्मांतरण किया था। नए धर्म को अपनाने को लेकर पति-पत्नी के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहे थे। उसकी पत्नी डोलादेवी इस फैसले को किसी भी तरह स्वीकार नहीं कर पा रही थीं और दोनों बेटियां भी मां के पक्ष में थीं। इसी पारिवारिक कलह को घटना की एक बड़ी वजह माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, मानिक व्यापारी मूल रूप से नदिया जिले का निवासी था और पिछले कुछ वर्षों से भगवानगोला थाना अंतर्गत कालुखाली इलाके में रह रहा था। करीब दस महीने पहले उसने दयानगर-कुठीबाड़ी इलाके में हैदर अली नामक व्यक्ति से एक मकान किराए पर लिया था, जहां वह परिवार के साथ रहता था। स्वपननगर मोड़ के पास उसकी फल की दुकान थी, जो अच्छी चलती थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक-ठाक थी, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना के पीछे आर्थिक संकट नहीं, बल्कि कोई अन्य गंभीर कारण था।
बुधवार सुबह घर से तेज दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो भयावह दृश्य सामने आया। कंबल के नीचे पत्नी व दो बेटियों के शव पड़े थे। तीनों की गर्दन पर धारदार हथियार के गहरे निशान थे।
पुलिस का अनुमान है कि पत्नी और बेटियों की हत्या करने के बाद मानिक व्यापारी शवों को कहीं ठिकाने लगाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। दुर्गंध फैलने के डर से उसने खुद भी आत्महत्या कर ली।
स्थानीय लोगों का दावा है कि हत्याएं एक-दो दिन पहले की गई थीं और शवों में सड़न शुरू हो गई थी, जबकि कुछ का कहना है कि मानिक को मंगलवार को भी इलाके में देखा गया था।
चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए लालबाग महकमा अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय
