-उच्च शिक्षा की परीक्षा व्यवस्था पर कुलपति की पैनी नजर

– तीसरे दिन भी शांतिपूर्ण रही विश्वविद्यालय की परीक्षाएं

मीरजापुर, 29 जनवरी (हि.स.)। मां विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय, मीरजापुर से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों में संचालित स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं तृतीय दिवस पर भी पूरी तरह शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं निष्पक्ष वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुईं। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी और सख्त अनुशासन के बीच परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, गुरुवार को तृतीय दिवस की प्रथम पाली में कुल 9,048 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 8,627 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, जबकि 421 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। वहीं द्वितीय पाली में 4,470 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 4,333 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 137 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा की पारदर्शिता और शुचिता बनाए रखने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. शोभा गौड़ ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। प्रथम पाली के दौरान उन्होंने सोनभद्र जनपद स्थित किनाराम पी.जी. कॉलेज, राजकीय महिला पी.जी. कॉलेज, राबर्ट्सगंज एवं विंध्य महिला पी.जी. कॉलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद द्वितीय पाली में ओबरा स्थित राजकीय पी.जी. कॉलेज का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कुलपति के साथ विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी गिरीश कुमार एवं कुलसचिव राम नारायण भी मौजूद रहे। कुलपति ने परीक्षा केंद्रों पर कक्ष व्यवस्था, अनुशासन, निगरानी एवं परीक्षा संचालन की स्थिति का बारीकी से अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गठित उड़ाका दल भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण कर परीक्षा संचालन में सहयोग कर रहा है, जिससे परीक्षाएं पूरी तरह शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न हो
—————
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा
