पानीपत, 29 जनवरी (हि.स.)। पानीपत में एक नौ साल के बच्चे के साथ उसके ही नाबालिग पड़ोसियों ने कुकर्म किया। आरोपी बच्चे को बहला-फुसलाकर सुनसान जगह पर ले गए और ऐसी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो नाबालिग युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

किला थाना के अंतर्गत आने वाली एक कॉलोनी की महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 जनवरी की अंधेरी शाम उसका नौ वर्षीय बेटा दर्द से कराहते हुए घर आया। जब मां ने उससे रोने का कारण पूछा, तो बच्चे ने पूरी घटना बताई। बच्चे ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला उजैफा उसे घर से बुलाकर साथ ले गया था।

पीड़ित बच्चे के अनुसार, उजैफा उसे वाटर वर्क्स के पास नई बनी मंडी के शेड के नीचे ले गया, जहां उसका दूसरा साथी महाबीर पहले से मौजूद था। वहां दोनों ने मिलकर बच्चे के साथ बारी-बारी से कुकर्म किया। जब बच्चे ने चिल्लाना शुरू किया तो आरोपियों ने उसका मुंह दबा दिया, उसे धमकाया कि यदि उसने घर पर किसी को बताया, तो वे उसे जान से मार देंगे। बच्चे के बयानों के बाद परिजनों ने तुरंत थाना किला पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी उजैफा और महाबीर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा
