प्रतापगढ़, 29 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में स्थित सभी विकास खण्ड में 319 ग्राम पंचायत में बनाए गए पंचायत भवन में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना होगी। गुरुवार को उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर दिव्या मिश्रा ने विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में दी।

बैठक में बताया गया कि शासन से 319 ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य के अनुसार आसपुर देवसरा 19, बाबा बेलखरनाथधाम 16, बाबागंज 15, बिहार 17, गौरा 12, कुण्डा 17, कालाकांकर 15, लालगंज 15, लक्ष्मणपुर 15, मंगरौरा 27, मानधाता 18, पट्टी 17, रामपुर संग्रामगढ़ 14, सदर 21, सण्ड़वा चन्द्रिका 13, सांगीपुर 51 व शिवगढ़ की 17 चयनित ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जानी है। डिजिटल लाइब्रेरी संचालन के लिये यू0पी0 डेस्को को सामग्री की आपूर्ति एवं एन0बी0टी0 के द्वारा पुस्तक की आपूर्ति के लिए आदेश दिया गया है। पंचायत भवन में डिजिटल लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से सम्बन्धित अध्ययन सामग्री, ई-बुक्स, आनलाइन कोर्स, शैक्षणिक वीडियो, समाचार पत्र एवं इण्टरनेट की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों और युवाओं को गुणवत्तापूर्ण एवं आधुनिक शिक्षा से जोड़ना है। डिजिटल लाइब्रेरी ग्रामीण छात्रों के लिये एक नई राह खोलेगी और उन्हे तकनीक के साथ आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगी। इससे शिक्षा के क्षेत्र में समानता आयेगी और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ग्राम पंचायत की यह पहल अच्छी साबित होगी। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य, पुस्तकालयाध्यक्ष नसरत अली सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी
