कानपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में कानपुर जनपद की कमिश्नरेट कल्याणपुर पुलिस ने खुद को आईएएस अधिकारी बताकर युवती से 26 लाख 50 हजार रुपये की ठगी और शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। आरोपित की सच्चाई सामने आने पर पीड़िता ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम एस.एम. कासिम आबिदी ने बताया कि बीती 16 जनवरी को कल्याणपुर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी मुलाकात चकेरी निवासी नीतेश कुमार पांडेय से एक विवाह समारोह के दौरान हुई थी। आरोपित ने उस समय खुद को सरकारी बैंक का फील्ड ऑफिसर बताकर दाेस्ती कर ली। नजदीकियां बढ़ने पर कुछ समय बाद उसने अपने काे आईएएस में चयनित हाेने का दावा किया। आईएएस में चयन हाेने की जानकारी पर यह नजदीकियां प्यार में बदल गईं। इसी बीच उसने बताया कि अभी वह बतौर ट्रेनिंग बांदा जनपद में एसडीएम के पद पर तैनात है, जल्द ही कानपुर का जिलाधिकारी बनने वाला हूं। कानपुर जिलाधिकारी बनने के लिए कुछ रुपयों की जरुरत होने की उसने बात कही। इस पर झांसे में आकर 26.50 लाख रुपये उसको दे दिये। रुपया देने के बाद आरोपित ने पीड़िता को एक फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिखाया। यही नहींं फर्जी आईएएस ने पीड़िता के व्हाट्सएप पर सरकारी विभाग से जुड़ी फर्जी मेल आईडी और दस्तावेज भेजे। इसके बाद पीड़िता काे कुछ शक हुआ ताे उसने आरोपित से अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस को दिए गए बयान में पीड़िता ने शादी का झांसा देकर शारीरिक उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर शातिर नीतेश कुमार पांडेय को कल्याणपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। डीसीपी ने बताया कि आराेपित काे रिमांड पर लिया जाएगा और काेर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप
