गुवाहाटी, 29 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार को कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव बिहू से पहले कराए जाने की परंपरा रही है और इस बार भी चुनाव की घोषणा किसी भी समय की जा सकती है।

मुख्यमंत्री ने आज डिब्रूगढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में पिछले चुनावों का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछली बार चुनाव की घोषणा 27 फरवरी को की गई थी, जबकि उससे पहले चुनाव कार्यक्रम 1 मार्च को घोषित हुआ था।

उन्होंने कहा कि आमतौर पर राज्य में चुनाव बहाग बिहू से पहले ही संपन्न कराए जाते रहे हैं और इस बार भी उसी परंपरा के अनुसार चुनाव कराए जाने की संभावना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि असम सरकार और असम की जनता दोनों यही चाहती है कि राज्य में विधानसभा चुनाव बहाग बिहू से पहले कराए जाएं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश
