जयपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने रिंग रोड के पास हुए सनसनीखेज हत्याकांड का मात्र 4 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है और वारदात में शामिल एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि ई-रिक्शा के बकाया रुपये को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि सांगानेर सदर थाना इलाके में स्थित सीतारामपुरा टोल प्लाजा के पास रिंग रोड पर 27 जनवरी को एक व्यक्ति का गला कटने की सूचना मिली। जहां मृतक की पहचान सत्तार खां (40) निवासी सांगानेर के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि आरोपी इनायत हुसैन ने सत्तार को विश्वास में लेकर पहले उसे शराब पिलाई और फिर एक सुनसान स्थान पर ले जाकर अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर धारदार हथियार से हमला किया। सत्तार को अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक ने आरोपी से एक पुराना (सेकंड हैंड) ई-रिक्शा खरीदा था। कुछ पैसे चुका दिए गए थे,लेकिन कुछ राशि बकाया थी। इसी बकाया भुगतान को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था, जिसके चलते आरोपी ने हत्या की योजना बनाई। इस पर घटना की गंभीरता को देखते हुए सांगानेर सदर थानाधिकारी अनिल जैमिनी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी साधनों और साइबर सेल की मदद से संदिग्धों का पीछा कर महज 4 घंटे में आरोपी को इनायत हुसैन (24) निवासी टोंक हाल सांगानेर को गिरफ्तार किया गया। वहीं इस हत्या में सहयोगी एक बाल अपचारी (नाबालिग) निरुद्ध किया गया। पुलिस ने इस संबंध में सांगानेर सदर थाने में हत्या की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
