फर्रुखाबाद, 29 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री एवं सहायिकाओं ने गुरुवार को अपनी लंबित मांगों को लेकर विकास भवन गेट पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्त्रियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत सिंह को सौपा।

संगठन ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री एवं सहायिकाएं पिछले कई दशकों से महिला एवं बाल विकास की रीढ़ बनकर कार्य कर रही हैं। पोषण, स्वास्थ्य, प्रारंभिक शिक्षा, टीकाकरण और मातृ-शिशु देखभाल जैसी महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक संचालित करने में उनकी अहम भूमिका है। इसके बावजूद आज तक उन्हें पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा सितंबर माह में मानदेय वृद्धि एवं उच्च गुणवत्ता के मोबाइल फोन देने की घोषणा की गई थी। यह घोषणा अब तक धरातल पर लागू नहीं हो सकी। इससे प्रदेश भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री एवं सहायिकाओं में भारी असंतोष व्याप्त है।

धरने के दौरान संघ की ओर से कार्यकर्त्रियों का मानदेय 24 हजार रुपये, सहायिकाओं का मानदेय 12 हजार रुपये प्रतिमाह किए जाने, भविष्य निधि, पेंशन , मेडिकल अवकाश सहित सभी वैधानिक सुविधाएं देने, पदोन्नति की स्थायी व्यवस्था लागू करने तथा पोषण ट्रैकर के सुचारु संचालन के लिए 5जी मोबाइल फोन एवं डाटा भत्ता देने की मांग शामिल है। धरना-प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष प्रीति गुप्ता, जिला महामंत्री नीरज, साधना प्रजापति, सुलेखा गंगवार, रचना देवी समेत अन्य महिलाएं थीं।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar
