अररिया 29 जनवरी(हि.स.)।जिले के रानीगंज के भिट्ठा गांव स्थित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय का विधायक अविनाश मंगलम ने गुरुवार को निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कक्षाओं की शैक्षणिक व्यवस्था छात्राओं के लिए तैयार होने वाले भोजन,किचन एवं स्टोर रूम की स्थिति, छात्रावास की साफ-सफाई तथा बच्चियों की सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। छात्राओं से सीधे संवाद कर मेन्यू चार्ट के अनुसार भोजन मिल रहा है या नहीं, इसकी भी जानकारी ली।

मौके पर विधायक ने संबंधित अधिकारियों को छात्राओं के पोषण,शिक्षा एवं सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो,इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।हमारी बेटियों की शिक्षा,सम्मान और सुरक्षित भविष्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर
