– विधानसभा अध्यक्ष ने किया 11 करोड़ 61 लाख 61 हजार रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

मुरैना, 29 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार निरंतर विकास की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। प्रदेश सरकार गांव, गरीब, किसान एवं मजदूर की चिंता करते हुए नए नवाचारों एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभान्वित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकें।

विधानसभा अध्यक्ष तोमर गुरुवार को दिमनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 11 करोड़ 61 लाख 61 हजार रुपये की लागत से विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गांव-गांव सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, साथ ही किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए किसान सम्मान निधि योजना लागू की गई है, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है और सहायता राशि उनके खातों में सीधे पहुंच रही है। कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने कहा कि दिमनी विधानसभा क्षेत्र की इन सड़कों की मांग लंबे समय से चली आ रही थी, जिन्हें आज पूर्ण किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था कि गांव पक्की सड़कों से जुड़े और आज गांव-गांव को पक्की सड़कों से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली और पानी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल हैं।
कार्यक्रम में समाजसेवी कमलेश कुशवाह एवं जनपद अध्यक्ष मधुरिमा तोमर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश कुमार भार्गव, एसडीएम रामनिवास सिकरवार, जनपद पंचायत के सीईओ देवेन्द्र जैन, समाजसेवी राजीव कंषाना, डॉ. योगेशपाल गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
