सूरजपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ सरकार के विजन “सुरक्षित और सफल भविष्य” को साकार करने की दिशा में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की पहल पर सूरजपुर जिले में करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 31 जनवरी को भटगांव ग्राउंड में ‘कपिध्वज–करियर गाइडेंस कार्यक्रम 2026’ का आयोजन होगा, जिसमें 6000 से अधिक विद्यार्थी भाग लेकर राष्ट्रीय स्तर के करियर विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं, करियर चयन और लक्ष्य निर्धारण के लिए समय पर सही दिशा प्रदान करना है। आयोजन के माध्यम से छात्रों को उच्च शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं और भविष्य की संभावनाओं से जुड़ी व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी।

इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में देश के प्रसिद्ध शिक्षाविद, ‘फिजिक्स गुरु’ नितिन विजय, जो मोशन एजुकेशन कोटा के संस्थापक हैं, विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। वे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के सूत्र, करियर प्लानिंग और आत्मविश्वास निर्माण से जुड़े अपने अनुभव साझा करेंगे।
इस राज्यस्तरीय आयोजन में सूरजपुर जिले के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों के स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थी शामिल होंगे। जिला प्रशासन और कपिध्वज टीम द्वारा कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और प्रेरक बनाने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आयोजन को विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा का महत्वपूर्ण मंच माना जा रहा है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय
