सूरजपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसदई में गुरुवार काे जिला प्रशासन के मार्गदर्शन तथा यूनिसेफ और एग्रीकॉन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में “हम होंगे कामयाब अभियान” के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान होने वाले मानसिक दबाव से बचने, आत्मविश्वास बढ़ाने और सकारात्मक सोच विकसित करने के विषय पर गतिविधियों के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी गई। अभियान के तहत विद्यार्थियों को तनाव प्रबंधन, आत्मबल और भावनात्मक संतुलन के महत्व पर विस्तार से समझाया गया।

इसके साथ ही किशोर सशक्तिकरण, घरेलू हिंसा से बचाव, “रूप नहीं गुण” की अवधारणा, पढ़ाई का कोना, गुड टच-बैड टच के जरिए बच्चों की सुरक्षा, साइबर सुरक्षा तथा शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को आपात एवं सहायता सेवाओं की जानकारी देते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181, आपात सेवा 112 और साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 के उपयोग के बारे में भी अवगत कराया गया, ताकि आवश्यकता पड़ने पर समय पर सहायता प्राप्त की जा सके।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को मानसिक रूप से सशक्त बनाते हुए सुरक्षित, जागरूक और आत्मनिर्भर नागरिक के रूप में विकसित करना रहा।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय
