चंडीगढ़, 29 जनवरी (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने
सीमा पार से चल रहे हथियार व नशा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों
को 42 किलो हेरोइन व हथियारों समेत गिरफ्तार किया है।
पंजाब
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को बताया कि यह कार्रवाई अमृतसर
ग्रामीण पुलिस ने ग्राम रक्षा समिति की मदद से की
गई है। पुलिस ने नशीले पदार्थों और
हथियारों की एक बड़ी खेप पकड़ी है। डीजीपी ने बताया
कि एक ऑपरेशन के तहत पुलिस ने कुल 42.983 किलोग्राम हेरोइन, 4 हैंड ग्रेनेड, एक स्टार मार्क पिस्तौल, 46 जिंदा .30 बोर कारतूस और एक लावारिस मोटरसाइकिल बरामद की है। इसके बाद की जांच में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपित एक गिरोह के रूप में काम कर रहे
थे। फरार आरोपितों का पता
लगाने के लिए
कार्रवाई की जा रही है। इस बारे में जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा
