नैनीताल, 29 जनवरी (हि.स.)। डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में राष्ट्रीय ई-गवर्नेस प्रभाग राष्ट्रीय ई गवर्नेस प्रभाग इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से ई-गवर्नेस विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ अकादमी के महानिदेशक बीपी पाण्डेय ने किया।

उद्घाटन सत्र में संयुक्त निदेशक डॉ. महेश कुमार, उप निदेशक वीके सिंह और कार्यक्रम निदेशक विकास के नायक उपस्थित रहे। देश के विभिन्न राज्यों और विभागों से 30 अधिकारी प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की मूल अवधारणाएं, स्मार्ट और उत्तरदायी शासन में इसकी भूमिका, सुदृढ़ अवसंरचना, जेनरेटिव एआई, जोखिम न्यूनीकरण और जिम्मेदार एआई के क्रियान्वयन से जुड़े विषयों पर सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

महानिदेशक ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता से शासकीय सेवाएं अधिक पारदर्शी, दक्ष और नागरिक केंद्रित बन सकती हैं तथा अधिकारियों को अपने विभागों में इसके उपयोग के क्षेत्रों की पहचान करनी चाहिए। यह कार्यक्रम शासन में नवाचार और तकनीकी दक्षता को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
