जयपुर, 29 जनवरी (हि.स.)।

जेडीए द्वारा केशव विहार कॉलोनी में अवैध स्पीड ब्रेकर्स की शिकायत पर कार्रवाई कर अवैध स्पीड ब्रेकर्स को हटवाया गया है।

उल्लेखनीय है कि इन स्पीड ब्रेकर्स के निर्माण के लिए जेडीए अथवा यातायात पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं दी गई थी, जिससे आमजन को परेशानी हो रही थी।
अधिशाषी अभियंता जोन-5 द्वारा प्रवर्तन दस्ते के सहायता से इन अनाधिकृत स्पीड ब्रेकर्स को हटवाया गया है। कार्रवाई के बाद सड़क को यातायात के लिए पुनः बाधा मुक्त और सुगम कर दिया गया है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश
