



खड़गपुर, 29 जनवरी (हि. स.)। खड़गपुर शहर की सड़कों पर शांति, स्वास्थ्य और यातायात सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से खड़गपुर टाउन पुलिस और खड़गपुर टाउन ट्रैफिक गार्ड की ओर से एक व्यापक संयुक्त विशेष अभियान लगातार जारी है। ट्रैफिक ओसी संगीत रॉय के नेतृत्व में चल रहे इस स्पेशल चेकिंग ड्राइव के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस अभियान में विशेष रूप से अवैध रूप से मॉडिफाइड साइलेंसर लगी मोटरसाइकिलों को निशाना बनाया गया। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर की गई जांच में 85 डेसिबल से अधिक आवज करने वाली कुल 10 मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया। इन वाहनों के मालिकों को थाने बुलाकर गैरकानूनी साइलेंसर हटवाने और कंपनी द्वारा निर्धारित मूल साइलेंसर लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। नियमों का पालन सुनिश्चित होने के बाद ही वाहन वापस सौंपे जाएंगे।

अभियान के दौरान तकनीकी उल्लंघनों पर भी कड़ी नजर रखी गई। जांच में बिना नंबर प्लेट की तीन मोटरसाइकिलें पकड़ी गईं, जबकि दो पूरी तरह से मॉडिफाइड बाइक भी जब्त की गई हैं। गुरुवार को चलाए गए इस अभियान के तहत मौके पर ही ‘स्पॉट फाइन’ की कार्रवाई भी लगातार जारी रही।
ट्रैफिक पुलिस ने दोपहिया वाहनों के साथ-साथ बस चालकों को भी सख्त निर्देश दिए हैं कि वे हाई-रेंज वॉल्यूम वाले हॉर्न का प्रयोग तत्काल बंद करें और मानक हॉर्न का उपयोग करें। ओसी संगीत रॉय ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यह अभियान फिलहाल थमने वाला नहीं है, बल्कि आने वाले दिनों में और अधिक कड़ाई के साथ जारी रहेगा।
पुलिस प्रशासन ने बताया कि फिलहाल यह विशेष कार्रवाई इंदा और बारबेतिया इलाकों में चल रही है, जबकि आने वाले समय में इसे सिलसिलेवार तरीके से खड़गपुर के सभी प्रमुख चौकों तक विस्तारित किया जाएगा। अभियान का दायरा बढ़ाते हुए अब हेलमेट न पहनने वालों, ट्रिपल राइडिंग करने वालों, बिना नंबर प्लेट या अधूरे दस्तावेजों के साथ वाहन चलाने वालों पर भी सख्ती की जा रही है।
साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग और कार में सीट बेल्ट न लगाने वालों के खिलाफ भी स्पॉट फाइन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि रात के समय बिना लाइट के चलने वाले टोटो और ऑटो चालकों के विरुद्ध अलग से विशेष कानूनी अभियान चलाया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को शोर, असुविधा और सड़क दुर्घटनाओं से बचाना है। साथ ही यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में विभिन्न स्कूलों में भी ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता
