चित्तौड़गढ़, 29 जनवरी (हि.स.)। जेल में बंद बंदियों के पास निषेध सामग्री पहुंचाने के लिए कई प्रयास किए जाते हैं। जेल प्रशासन की सजगता के चलते ऐसे मामले पकड़ में भी आ रहे हैं। जिले के बेगूं उपकारागृह में भी गत दिनों प्रतिबंधित सामग्री पहुंचाने का प्रयास हुआ था। जेल प्रशासन की दोहरी जांच के चलते ऐसा ही एक मामला पकड़ में आया है। इस संबंध में जेल प्रशासन ने बंदी के परिजनों के खिलाफ बेगूं थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर के मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है।

बेगूं थाने के एएसआई एवं अनुसंधान अधिकारी सुरेंद्रसिंह ने बताया कि थाने पर करौली हाल उप कारागृह प्रभारी किशन लाल मीणा ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि बेगूं जेल में मुकुंदलाल बंद है। इसके परिजन खाने की सामग्री में आचार व नमकीन की थैलियां लाए थे। इसमें जांच की तो खाद्य सामग्री के साथ निषेध सामग्री पहुंचाई जा रही थी। रिपोर्ट में राहुल पुत्र मुकुंदलाल तथा गोपाल पुत्र रामलाल के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। अनुसंधान अधिकारी एएसआई सुरेंद्रसिंह ने बताया कि नमकीन की पैक थैली में तंबाकू, जर्दा, सिगरेट व बीड़ी का बंडल पहुंचाने का आरोप है। इसके संबंध में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर के अनुसंधान शुरू कर दिया है। इधर, बताया गया कि रिपोर्ट में बंदी मुकुंदलाल के पुत्र राहुल और साले गोपाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है। मुकुंदलाल एनडीपीएस एक्ट के तहत बेगूं उप कारागृह में बंद चल रहा है। पारसोली पुलिस ने तस्करी के मामले मुकुंदलाल को गिरफ्तारी किया था।

इस संबंध में बेगूं उप कारागृह के किशन लाल ने बताया कि जेल में जांच को लेकर दोहरी व्यवस्था है। मुकंदलाल को दी जाने वाली सामग्री की पहले बाहर जांच की थी उसमें उसे कुछ पकड़ा में नहीं आया था। लेकिन बाद में गेट पर एक बार पुनः नमकीन की चार-पांच थैलियों को खोल कर जांच की। इसमें एक में जर्दा, एक में सिगरेट, एक में बीड़ी का बंडल मिल गया। जेल प्रशासन की ओर से जांच की सख्त व्यवस्था की हुई है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल
