जम्मू, 29 जनवरी (हि.स.)।

ऑपरेशन कामधेनु के तहत मवेशी तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए जम्मू (ग्रामीण) पुलिस ने मवेशी तस्करी के एक प्रयास को विफल कर बड़ी संख्या में पशुओं को बचाया। 28/29 जनवरी 2026 की दरमियानी रात को झज्जर कोटली पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने नाका प्वाइंट पंजाल पर एक वाहन को रोका जो मवेशियों के अवैध परिवहन में शामिल था। इसके परिणामस्वरूप 21 मवेशियों को बचाया गया और पंजीकरण संख्या जेके03एम -0343 वाले एक ट्रक को जब्त किया गया।

वाहन के चालक जिसकी पहचान हार्डवेयर, कोकरनाग, अनंतनाग निवासी सादिक अहमद के पुत्र मुख्तियार अहमद के रूप में हुई है, को हिरासत में लिया गया।
तदनुसार झज्जर कोटली पुलिस स्टेशन में धारा 223 बीएनएस और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत एफआईआर संख्या 15/2026 दर्ज की गई है। आगे की जांच जारी है।
————–
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता
