खूंटी, 29 जनवरी (हि.स.)। खूंटी के विधायक राम सूर्या मुंडा ने कहा कि कर्रा प्रखंड के पदमपुर के स्कूल में बहुत जल्दी दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। विधायक गुरुवार को कर्रा प्रखंड अंतर्गत हाकाजांग पंचायत के पदमपुर गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ले रहे थे।
इस दौरान क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर चर्चा हुई, जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने विधायक को अवगत कराया कि गांव से लगभग पांच किलोमीटर के दायरे में कोई भी हाई स्कूल नहीं होने के कारण बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में जाना पड़ता है। इससे ग्रामीण छात्र-छात्राओं को पढ़ाई छोड़ने तक की मजबूरी बन जाती है।
साथ ही गांव में आंगनवाड़ी केंद्र तो संचालित हैं, लेकिन भवन के अभाव में उनके संचालन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए विधायक राम सूर्या मुंडा ने आश्वस्त किया कि संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में उत्क्रमित कर दसवीं तक पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही आंगनबाड़ी भवन निर्माण को लेकर भी शीघ्र पहल की जाएगी।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री का स्पष्ट संकल्प है कि ग्रामीण क्षेत्र का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। सरकार गांव से लेकर देश-विदेश तक शिक्षा प्राप्त करने के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है।
इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष दुर्गा उरांव, लखीराज, ग्राम प्रधान फागू मुंडा, प्रधानाध्यापक शत्रुंजय कुमार, शिक्षक फ्रांसिस लकड़ा, बांधना कुमारी सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा
