पानीपत, 29 जनवरी (हि.स.)। पानीपत में एक युवक के साथ साइबर ठगों ने नौ लाख रुपए की ठगी कर ली। जिसकी शिकायत युवक ने थाना साइबर अपराध में दी है। वधावाराम कॉलोनी निवासी सन्नी कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने करनाल निवासी अपने दोस्त मनोज से आठ लाख रुपए लेने थे। इसी दौरान सन्नी के एक अन्य दोस्त महेंद्र ने बताया कि कुलदीप नाम का व्यक्ति 95 रुपए प्रति यूएसडीटी के हिसाब से खरीदना चाहता है। बातचीत के बाद सौदा तय हुआ। ठगों ने पहले पीड़ित को सोनीपत बुलाया, लेकिन सन्नी के मना करने पर वे पानीपत में डील करने को तैयार हो गए।

आरोपी कुलदीप ने महेंद्र के पास एक व्यक्ति को ब्रेजा कार में भेजा। यह व्यक्ति काफी देर तक महेंद्र के ऑफिस में रहा और फिर माडल टाउन पहुंचा, जहां सन्नी और उसके दोस्त मौजूद थे। शातिर ठगों ने इस दौरान कॉन्फ्रेंस कॉल का सहारा लिया ताकि महेंद्र को लगे कि सब कुछ असली है। ठगों ने महेंद्र के वॉट्सऐप पर एक क्यूआर कोड भेजा। यह स्कैनर सन्नी के माध्यम से करनाल निवासी उसके दोस्त मनोज तक पहुंचा।

जैसे ही मनोज ने उस स्कैनर पर नौ हजार चार सौ तिहत्तर यूएसडीटी ट्रांसफर किए, ब्रेजा गाड़ी लेकर खड़ा व्यक्ति सन्नी और उसके साथियों को धोखा देकर मौके से फरार हो गया। ठगी का एहसास होने पर सन्नी ने तुरंत साइबर पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के बाद बुधवार को साइबर अपराध थाना में लिखित शिकायत दी है। थाना साइबर अपराध ने सन्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा
