शिमला, 29 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में नेशनल हाइवे पर फोरलेन निर्माण कार्य के बीच देर रात एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा नम्होल के समीप कहलूर नामक स्थान पर हुआ, जहां शिमला–धर्मशाला फोरलेन परियोजना के तहत सड़क का काम चल रहा है। दुर्घटना में बस चालक और परिचालक समेत चार लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार यह हादसा रात करीब दो बजे के आसपास हुआ। न्यू प्रेम बस सर्विस की यह निजी बस चंबा से शिमला की ओर जा रही थी। जिस समय बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, उस वक्त उसमें चालक, परिचालक और दो यात्री ही सवार थे। बस अचानक सड़क से करीब दस फुट नीचे खाई में जा गिरी, जिससे अंदर बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग व नम्होल पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया।
इस हादसे में चालक, परिचालक और दो सवारियों को चोटें आई हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए एम्स बिलासपुर लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। ठंड अधिक होने और देर रात का समय होने के कारण बस में यात्रियों की संख्या कम थी, जिससे बड़े नुकसान से बचाव हो सका।
हादसा ब्रह्मपुखर और नम्होल बस स्टॉपेज के बीच उस हिस्से में हुआ, जहां सड़क अपेक्षाकृत चौड़ी है और फोरलेन निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। ऐसे में सड़क से बस के नीचे गिरने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि बस की रफ्तार अधिक हो सकती है। हालांकि पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के वास्तविक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होंगे। निर्माण कार्य के कारण सड़क की स्थिति भी जांच के दायरे में है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में करीब एक हजार लोगों की जान चली जाती है। इसी महीने 9 जनवरी को सिरमौर जिले में हुए एक निजी बस हादसे में 14 यात्रियों की मौत हुई थी और 48 लोग घायल हुए थे। इसके बाद मंडी जिले में भी निजी बस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा
