पूर्वी चंपारण,29 जनवरी (हि.स.)। रेल पुलिस की सजगता से आज एक महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। दरअसल दिल्ली से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के विकलांग बोगी में सवार गर्भवती महिला यात्री फूलजहां उर्फ पिंकी को चलती ट्रेन में सुगौली स्टेशन के समीप लेबर पेन शुरू हुआ।जिसके बाद ट्रेन में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई।हालांकि किसी ने इसकी सूचना रेल पुलिस को दे दी।सूचना मिलते बापूधाम मोतिहारी की राजकीय रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार व महिला रेल पुलिस ने सतर्कता व सजगता बरतते हुए तत्काल एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाई और ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही महिला को सुरक्षित ट्रेन से नीचे उतारा और उसे वे खुद अपने साथ लेकर सदर अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में भर्ती कराया। इस तरह जीआरपी व अस्पताल प्रशासन के बेहतर समन्वय से डॉक्टरों की निगरानी में महिला का सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया, जहां उसने एक बेटे को जन्म दिया।

डॉक्टरों के अनुसार समय पर अस्पताल पहुंचने के कारण जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं। जीआरपी की तत्परता को लेकर महिला के परिजनों ने बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार और उनके टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है। दूसरी तरफ इस मानवीय पहल के बाद रेल पुलिस के जवानों के चेहरे पर कर्तव्यनिष्ठा और आत्म संतुष्टि साफ झलकती नजर आई।

—————
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार
