वाराणसी, 29 जनवरी(हि. स.)। वाराणसी के राजातालाब में दिहाड़ी मजदूर संगठन एवं लोक समिति वाराणसी ने दिहाड़ी मजदूरों के रोजगार और मजदूर अधिकारों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

वाराणसी के आराजी लाइन और सेवापुरी ब्लॉक के दर्जनों गांवों से आए सैकड़ों मजदूरों ने राजातालाब जी. टी. रोड के किनारे एकत्रित होकर महात्मा गांधी का शहादत दिवस मनाया। प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने मनरेगा योजना को तत्काल बहाल करने तथा मजदूर विरोधी श्रम कानूनों को रद्द करने की मांग की। सरकार की नीतियों के कारण दिहाड़ी मजदूर बेरोजगारी, भूख और पलायन के लिए मजबूर होने की बातों को रखा।

मजदूरों के प्रदर्शन में अनीता सोनी, मनीषा, आशा राय, रामबचन, सुमन, सपना, संध्या, सबीना, गीता, ममता, सरिता, उर्मिला, हीरावाती व नंदलाल मास्टर सहित तमाम मजदूर नेता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद
