गुवाहाटी, 29 जनवरी (हि.स.)। भारत के संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य के मूल्यों को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने गुरुवार को लोक भवन में आयोजित एक गरिमामय समारोह में इन पूर्व सैनिकों को सम्मान प्रदान किया।

लोक भवन की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, सम्मानित किए गए पूर्व सैनिकों में एम. हरि किशोर सिंहा, कीर्ति प्रसाद चालिहा, खनिंद्र बेजबरुवा, तारेंद्र नाथ बसुमतारी और पूर्व हवलदार परेश चंद्र नाथ शामिल हैं। ये सभी पूर्व सैनिक सेवा काल के दौरान और सेवानिवृत्ति के बाद भी समाज के लिए अनुकरणीय योगदान दे रहे हैं।

राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि सशस्त्र बलों में इनकी सेवाएं देश की सुरक्षा के लिए अमूल्य रही हैं और सेवानिवृत्ति के बाद भी एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में उनका योगदान अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने सम्मानित पूर्व सैनिकों को दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं तथा समाज हित में उनके रचनात्मक प्रयासों को जारी रखने का आग्रह किया।
राज्यपाल ने कहा कि पूर्व सैनिक समाज और विशेष रूप से युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके अनुशासन, सेवा भावना और देशभक्ति से प्रेरणा लेकर युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।————
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय
