चंडीगढ़, 29 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर हरियाणा पुलिस द्वारा सीसीटीवी लगाए जाने के बाद एक साल में चार लाख से अधिक वाहनों के चालान किए गए हैं।

हरियाणा पुलिस महानिदेशक अजय सिंघल ने गुरुवार को चंडीगढ़ में जारी एक जानकारी में बताया कि वर्ष-2025 के दौरान एनएच-44 पर एएनपीआर कैमरों के माध्यम से कुल चार लाख 84 हजार 617 ऑनलाइन चालान जारी किए गए। वर्ष 2025 में ओवर-स्पीडिंग के कुल छह लाख 64 हजार 54 चालान तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग पर 12 हजार 126 चालान किए गए, जबकि वर्ष-2024 में यह संख्या 6733 थी। इन सख्त कार्रवाइयों के परिणामस्वरूप यातायात नियमों के उल्लंघन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हुआ है और लोगों में नियमों के पालन की प्रवृत्ति बढ़ी है।

उन्होंने बताया कि परियोजना के प्रारंभिक चरण में वर्ष 2025 के फरवरी और मार्च माह के दौरान लगभग 50,000 ऑनलाइन चालान प्रति माह किए जा रहे थे, जबकि निरंतर सख्त प्रवर्तन, तकनीक आधारित निगरानी और व्यापक जन-जागरूकता अभियानों के सकारात्मक परिणामस्वरूप वर्तमान में यह संख्या घटकर औसतन 30,000 चालान प्रति माह रह गई है। प्रति माह लगभग 20,000 चालानों की यह कमी इस बात का स्पष्ट संकेत है कि आमजन अब यातायात नियमों को गंभीरता से ले रहा है।
केंद्रीय नियंत्रण कक्ष की सहायता से चोरी, डकैती एवं झपटमारी के 38 मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा किया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ट्रैफिक एंड हाइवे हरदीप दून ने बताया कि यह परियोजना 25 जनवरी 2025 को करनाल स्थित केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से प्रारंभ की गई थी, जिसके तहत कुंडली बॉर्डर (सोनीपत) से लेकर शंभू बॉर्डर (अंबाला) तक एनएच-44 के प्रमुख एवं संवेदनशील बिंदुओं पर 72 एएनपीआर, 18 एविडेंस तथा 38 सर्विलांस कैमरों सहित कुल 128 अत्याधुनिक कैमरे स्थापित किए गए थे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा
