गुवाहाटी, 29 जनवरी (हि.स.)। असम विधानसभा का बजट सत्र 16 फरवरी से शुरू होगा। असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने गुरुवार को इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी की। इस सत्र में पूर्ण बजट के स्थान पर सरकार द्वारा लेखानुदान (वोट ऑन अकाउंट) पेश किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए इस बार विस्तृत बजट प्रस्तुत नहीं किया जाएगा और सीमित वित्तीय प्रावधानों पर ही चर्चा होगी। पूर्ण बजट नई सरकार के गठन के बाद पेश किए जाने की संभावना है।

विधानसभा सत्र की कुल अवधि और बैठक के दिनों की संख्या का निर्धारण विधानसभा की कार्य उपदेष्टा समिति (बिजनेस एडवाइजरी कमेटी) द्वारा किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार
