देहरादून, 29 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से लोगों को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जाए।

गुरुवार को सचिवालय में कृषि,पशुपालन,पर्यटन एवं उद्योग क्षेत्रों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की मुख्यमंत्री समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि‘जन-जन की सरकार,जन-जन के द्वार’अभियान के माध्यम से लोगों को इन योजनाओं की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाए,ताकि पात्र लोगों को समय पर और पूरा लाभ मिले। युवाओं के कौशल विकास और स्वरोजगार के अधिकतम अवसर उपलब्ध कराने के लिए विभाग प्रभावी ढंग से कार्य करें।

बैठक में मुख्यमंत्री ने सेब की अतिसघन बागवानी योजना,कीवी उत्पादन एवं हनी मिशन जैसी योजनाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को उनके उत्पादन का बेहतर मूल्य मिले और शहद का ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि प्रदेश के 29 उत्पादों को जी.आई.टैग प्राप्त हुआ है और इस वर्ष 25 अन्य उत्पादों को जी.आई.टैग के लिए चिन्हित किया गया है। स्टेट मिलेट पॉलिसी के तहत प्रथम चरण में 30 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल के 24 विकासखंडों और लगभग डेढ़ लाख कृषकों को लाभान्वित किया गया है।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं स्वरोजगार योजना 2.0 के अंतर्गत चार वर्षों में 33,620 लाभार्थियों को 202.72 करोड़ रुपये का लाभ उपलब्ध कराया गया। पर्यटन और मत्स्य पालन क्षेत्रों में भी विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से हजारों लोगों को रोजगार और वित्तीय सहायता प्रदान की गई।
बैठक में मंत्री सतपाल महाराज,गणेश जोशी,प्रमुख सचिव डॉ.आर.मीनाक्षी सुंदरम, सचिव नितेश झा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार पांडेय
