नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली सरकार ने हरियाणा के सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला-2026 को देखते हुए डीटीसी की विशेष बस सेवा शुरू करने का फैसला किया है। पर्यटकों की यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (डीटीसी) 31 जनवरी से 15 फरवरी तक एक खास रूट पर विशेष तौर से बसें चलाएगा।

दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने गुरुवार को कहा कि डीटीसी ने इंटर-स्टेट बस ऑपरेशन को आसान बनाने के लिए हरियाणा ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के साथ औपचारिक रूप से संवाद किया है, क्योंकि मेला ग्राउंड हरियाणा सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है। इस व्यवस्था के तहत डीटीसी बदरपुर बॉर्डर मेट्रो स्टेशन से लेकर सूरजकुंड मेला ग्राउंड के बीच लगभग 4 किलोमीटर के रूट पर दो इलेक्ट्रिक 9-मीटर वाली बसें चलाएगी।

उन्होंने बताया कि यह बस रूट बदरपुर मेट्रो स्टेशन, बदरपुर बॉर्डर, राजीव गांधी स्टेडियम, पुल प्रह्लादपुर, सूरजकुंड चौक और मानव रचना स्कूल से होकर मेला ग्राउंड तक संचालित होगी, जिससे मेट्रो से आने वाले यात्रियों को लास्ट-माइल कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी।
यह बस सर्विस पूरे दिन रेगुलर अंतराल पर चलेगी। बदरपुर बॉर्डर मेट्रो स्टेशन से सूरजकुंड मेला तक बसें रोजाना सुबह 10 बजे, 10:20 बजे, 10:40 बजे, 11:00 बजे, 11:20 बजे, 11:40 बजे, 12:35 PM, 12:55 PM, 1:15 PM, 1:35 PM, 1:55 PM, 2:15 PM और 2:35 PM पर संचालित होगी। वापसी में सूरजकुंड मेला से बदरपुर बॉर्डर मेट्रो स्टेशन तक बसें रोजाना सुबह 10:20 AM, 10:40 AM, 11:00 AM, 11:20 AM, 11:40 AM, 12:00 PM, 12:55 PM, 1:15 PM, 1:35 PM, 1:55 PM, 2:15 PM, 2:35 PM और 2:55 PM पर चलेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए बसों की विस्तृत टाइम टेबल मेट्रो स्टेशन, बस स्टॉप और मेला परिसर में भी डिस्प्ले किया जाएगा।
पंकज कुमार सिंह ने कहा कि सूरजकुंड मेला एक गौरवशाली सांस्कृतिक उत्सव है, जो देश-विदेश से आने वाले लोगों को आकर्षित करता है। हमारी सरकार की प्राथमिकता सभी के लिए सुरक्षित, विश्वसनीय और किफायती पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा उपलब्ध कराना है, ताकि हर परिवार और पर्यटक बिना किसी परेशानी के मेला ग्राउंड तक यात्रा कर सकें।
————
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव
