युवा नेता ने क्षेत्र के अनेक गांवों में की सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत

हिसार, 29 जनवरी (हि.स.)। भाजपा युवा नेता भव्य बिश्नोई ने कहा है कि केन्द्र

एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की दूरदर्शी, विकासकारी नीतियों की वजह से देश की आर्थिक
नींव मजबूत हुई है। पिछले 11 वर्षों में भारत दुनिया में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था
के रूप में उभरा है, जिसका सीधा फायदा देश के गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को पहुंचा
है।
यूरोपियन यूनियन के साथ हाल ही में की गई ट्रेड डील से भी हरियाणा सहित देश के
ज्यादातर राज्यों के व्यापारियों को काफी लाभ पहुंचेगा। इसके साथ ही युवाओं को यूरोपिय
देशों में शिक्षा व रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। भव्य बिश्नोई गुरुवार काे आदमपुर हलके के विभिन्न गांवों में सामाजिक कार्यक्रमों में भाग
लेने के दौरान लोगों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान मोडाखेड़ा गांव में राजेश काकड़
व उनके परिवार ने अपने साथियों सहित कांग्रेस छोडक़र भाजपा की नीतियों में आस्था जताई।
भव्य बिश्नोई ने सभी का स्वागत करते हुए उनका आभार जताया। भव्य बिश्नोई ने दो दिनों
में आदमपुर हलके में खाल, श्मशान भूमि के शैड, चारदिवारी, एससी चौपाल में कमरों, गांव
के रास्ते, पानी की टंकी, पार्क, लाईबे्ररी सहित विकास कार्यों से जुड़े कुल एक करोड़
25 लाख 29 हजार रूपए के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि तेजी से
आदमपुर में विकास कार्य प्रगति पर हैं और भविष्य में हलके के विकास की गति और ज्यादा
तेज होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में भाजपा की
जनहितैषी नीतियां 36 बिरादरी व हर वर्ग के विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
