नोएडा, 29 जनवरी (हि.स.)। प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) 2026 के लीग चरण के अंतिम मुकाबले में दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 5–4 से मात दी और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने दबाव में बेहतरीन खेल दिखाया और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम चार में प्रवेश किया।

दिल्ली की जीत के नायक रहे तुरान बायरामोव, जिन्होंने निर्णायक 74 किग्रा पुरुष वर्ग के बाउट में अंडर-23 एशियन चैंपियन चंद्रमोहन को 18–8 से हराकर टीम को सेमीफाइनल का टिकट दिलाया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए बायरामोव को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। वहीं, महिलाओं के 62 किग्रा वर्ग में पंजाब की एना गोडिनेज़ को जुझारू जीत के लिए ‘फाइटर ऑफ द मैच’ का सम्मान मिला।

मुकाबले की शुरुआत पंजाब रॉयल्स के पक्ष में रही, जब महिलाओं के 76 किग्रा वर्ग में प्रिया मलिक ने अनास्तासिया अल्पयेवा को 2–0 से हराया। हालांकि, 86 किग्रा पुरुष वर्ग में वफाईपुर हादी बख्तियार की एकतरफा जीत से दिल्ली ने बराबरी कर ली। इसके बाद कप्तान सुजीत कलकल और शुभम कौशिक की जीत ने दिल्ली को 3–1 की बढ़त दिलाई।
पंजाब ने महिलाओं के वर्गों में जोरदार वापसी करते हुए स्कोर 4–3 कर लिया, लेकिन निर्णायक क्षण में बायरामोव ने दबाव को अवसर में बदला और दिल्ली की सेमीफाइनल एंट्री सुनिश्चित कर दी। अंतिम 125 किग्रा बाउट फॉरफिट से दिल्ली के नाम रही, जिससे मुकाबला 5–4 पर समाप्त हुआ।
इस जीत के साथ दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने छह अंकों और 24 बाउट जीत के साथ लीग चरण में दूसरा स्थान हासिल किया। पहले सेमीफाइनल में अब हरियाणा थंडर्स का सामना पंजाब रॉयल्स से होगा, जबकि दिल्ली खिताब की दौड़ में मजबूती से बनी हुई है।
——————-
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय
