
करगहर (रोहतास) होनहार बिरवान के होत चिकने पात कहावत को चरितार्थ करके दिखाया गौतम कुमार ने। शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज खरारी का छात्र गौतम कुमार भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मे, ग्रुप ए का साइंटिफिक ऑफिसर बनकर गांव कॉलेज जिला तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया मुंबई में भाभा इंजीनियरिंग अनुसंधान केंद्र से चयनित वैज्ञानिकों का परीक्षा फल घोषित होने के बाद शिक्षक छात्रों तथा गौतम के परिवार में खुशी का ठिकाना नरहा सफलता को लेकर छात्र व उसके माता-पिता को बधाई देने वालों का लाइन लगा हुआ है। कॉलेज की प्राचार्य डॉ मनीषा गौतम की उपलब्धि पर खुश होकर हृदय से आशीर्वाद दी उन्होंने यह भी बताया कि गौतम कुमार की कमरतोड़ और अथक मेहनत से कॉलेज के छात्रों में सकारात्मक एवं लक्ष्य पूरा करने हेतु नई ऊर्जा का संचार होगा प्रोफेसर आनंद कुमार ने बताया कि गौतम कुमार का चयन मुंबई के भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक पद पर हुआ है गौतम कुमार तिलौथू प्रखंड का निवासी है गौतम कुमार ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ाई कर सफलता का इतिहास रच डाला जो वर्तमान पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं।
दिल्ली गुड़गांव कंपनी में कार्यरत मिथिलेश कुमार उर्फ लालू की मौत से गांव में मचा कोहराम
करगहर (रोहतास) किसान महासंघ के सक्रिय कार्यकर्ता सह, सरपंच पंचायत बकासडा़ के शशि जी ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंदूनी निवासी राजगृह यादव का 22 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार उर्फ लालू दिल्ली गुड़गांव कंपनी में कार्य करता था। जिसके पैसों से घर परिवार का खर्च चलता था। अपने कमरे से खाना खाकर कंपनी में कार्य करने पैदल ही जा रहा था। अचानक पीछे से आ रही अनियंत्रित पिकअप गाड़ी से दुर्घटना हो गई। जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करने के बाद घरवालों को टेलीफोन से सूचना दी। घरवाले सूचना पाते ही फौरन दिल्ली गुड़गांव रवाना हो गए तथा वहां पहुंचते ही अधिकारियों से बातचीत करके घटना से पूरी तरह अवगत हुए। इधर शव को पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस द्वारा परिजनों को सौंप दिया गया। मौत की खबर सुनते ही गांव परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के चित्कार से पूरा मोहल्ला गूंज गया। शव को परिवार वालों ने घर लाकर दाह संस्कार किए मौत की खबर सुनते ही किसान महासंघ के संस्थापक रामाशंकर सरकार, सचिव कामेश्वर सिंह, शशि भान प्रकाश, कमला प्रसाद, रामाशंकर यादव ने इस दुख की घड़ी में परिवार वालों को संतावना दी। हिम्मत बंधाई तथा मौजूदा सरकार से परिवार को भरण पोषण हेतु सरकार से मुआवजे की मांग करने के लिए गुहार लगाई है।
हल्ला सुनकर भाग गए चोर नहीं लगी दांवपेच
करगहर (रोहतास) स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उत्तर साइड उपेंद्र शर्मा के नए घर में रात को लगभग 1:30 बजे अज्ञात चोरों ने घर में चोरी करने हेतु घर के पिछले दीवार से चढ गए। लेकिन ऊपर एक तिरपाल बांधा हुआ था। जिसके चलते चोरों का दाव नहीं लगा। चोरों की हरकत से मोहल्ले के लोग जग गए शोर मचाए हल्ला की तब तक 3 तीन चोर जो उजला शर्ट और हाफ पैंट पहने हुए थे। लोगों ने बताया की हल्ला गुल्ला सुनकर चोर लखनपुरा रोड की तरफ भाग निकले। घर से कोई सामान चोरी की खबर नहीं मिली सबकुछ सुरक्षित बच गया।