
शिवसागर (रोहतास) दुर्गा उच्च विद्यालय, शिवसागर के प्रांगण में नवनियुक्त टेट शिक्षकों का सम्मान समारोह टेट-एसटेट उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के द्वारा आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता अशोक कुमार सिंह एवं संचालन सत्यनारायण सिंह एवं लक्षमण वर्मा ने की। समारोह के मुख्य अतिथि संघ के जिला अध्यक्ष राकेश रंजन मिश्र तथा उनके साथ जिला सचिव दुर्गेश तिवारी, जिला प्रवक्ता रबिश कुमार, विजय शंकर तिवारी, धर्मेंद्र कुमार एवं हृषिकेश झा भी उपस्थित हुए। जिन्हें प्रखंड कार्यकारणी के द्वारा अंगवस्त्र एवं डायरी-कलम से सम्मानित किया गया। प्रखंड कार्यकारिणी के द्वारा सभी नवनियुक्त शिक्षक, शिक्षिका को अंगवस्त्र एवं डायरी-कलम से सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राकेश रंजन मिश्र एवं जिला महासचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा कि समाज मे शिक्षक पद की गरिमा सबसे ऊँची है और हम सबको इसको बनाकर रखना चाहिए साथ ही साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास को पहली प्राथमिकता के साथ अपना कर्तव्य निर्वहन करना चाहिए।
जिला सचिव दुर्गेश तिवारी एवं जिला प्रवक्ता रबिश कुमार ने नवनियुक्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों का हित प्रभावित न हो और किसी प्रकार का भ्रष्टाचार एवं शोषण न हो इसके लिए एक मजबूत संगठन की आवश्यकता होती है जो की टीएसयू एनएसएस (जीजी) इसे बखूबी निर्वहन करते आया है। सभी नवनियुक्त शिक्षक समारोह में उपस्थित होने के बाद संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्पित दिखे एवं काफी उत्साहित भी रहे।
तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने शिक्षक और संघ के संबंध पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की। समारोह में जया श्रीवास्तव, डिम्पी सिंह, सौम्या, स्वाति कुमारी, माधुरी, सीमा कुमारी, ममता कुमारी, राकेश कुमार, कुमुदकान्त, पिंटू शर्मा, सुनीता सिंह, साजिदा, गरिमा कुमारी, विकाश तिवारी, अमित सिंह, सुरभि प्रिया, प्रवीण प्रशांत, संदीप सिंह, प्रदीप कुमार, मो0 नईम, प्रशांत कुमार सिंह, परमानंद सिंह, रणविजय सिंह, रजत कुमार, पूनम गुप्ता, अंजू कुमारी, स्वेता कुमारी, रंजुषा कुमारी, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, कंचन कुमारी, प्रकाश कुमार, संतोष कुमार, अभिनंदन कुमार, रिंकू कुमार, अंशुमान प्रकाश, भुनेश्वर जी, विकास दुबे, मनोज कुमार सहित अनेकों नवनियुक्त शिक्षक शामिल हुए।
