
दरिहट। स्थानीय पुलिस ने शनिवार की रात दरिहट गांव से एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुए दरिहट थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की रात गुप्त सूचना मिली की दरिहट गांव के रहने वाले मोहन चौधरी के पुत्र दीपक कुमार के द्वारा खुलेआम अपने घर के समीप शराब रख बेच रहा है ।वहीं सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त स्थल पर छापेमारी कर मोहन चौधरी के घर के समीप से 33 पीस 200ml के देसी महुआ शराब को बरामद कर लिया है साथ ही साथ कारोबारी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं रविवार की सुबह गिरफ्तार कारोबारी को मध निषेध उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।
अवैध बालू लदा 14 चक्का ट्रक जप्त, मालिक तथा चालक पर प्राथमिकी ।
दरिहट। स्थानीय पुलिस ने शनिवार की देर रात एक अवैध बालू लदे 14 चक्का ट्रक को जप्त किया है । जानकारी देते हुए दरिहट थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की देर रात गुप्त सूचना मिली कि एक 14 चक्का ट्रक पर अवैध तरीके से बालू लोड कर डेहरी नासरीगंज मुख्य सड़क के रास्ते परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए डेहरी नासरीगंज मुख्य सड़क स्थित दरिहट ग्रामीण बैंक के समीप वाहन जांच अभियान लगाकर बालू लदे 14 चक्का ट्रक जब्त कर लिया गया । वही चालक पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। जिसका गाड़ी नंबर बीआर 01 जीबी 0152 है। वहीं पुलिस ने अवैध खनन के विरुद्ध मालिक तथा चालक पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है।