
– निर्वाचन के बाद इलाके के विकास के लिए बनाई गई थी कार्ययोजना
– प्रमुख प्रतिनिधि ने विकास के निश्चित वादों को जल्द पूरा कराने का किया वादा
संवाददाता, नौहट्टा । नौहट्टा रेफरल हॉस्पिटल को मिले अत्याधुनिक ऐंबुलेंस को प्रखंड प्रमुख रानी देवी ने बुधवार को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री के प्रयास से यह सुविधा उपलब्ध हो सकी है। जिसके लिए जनप्रतिनिधि और समाजसेवी सजगता से काम कर रहे थे। उन्हंने कहा कि इलाके के विकास के लिए वो लगातार काम कर रही है। प्रखंड प्रमुख के तौर पर निर्वाचन के बाद उन्होंने इलाके के विकास के लिए कार्ययोजना बनाई थी। जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर में सुधार और जनकल्याणकारी कार्य के लिए वो सजग प्रहरी के तौर पर काम कर रहे हैं।
एंबुलेंस बुधवार की शाम जिला मुख्यालय से रेफरल अस्पताल पहुंचा। प्रमुख ने अस्पताल परिसर मे एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई। मौके पर उपप्रमुख रविंद्र राम, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मुकेश कुमार, डॉक्टर इंदर कुमार, प्रबंधक रूपक सिंह, गौरव कुमार, संतोषी कुमारी, मुखिया भोला चेरो, बीडीसी अमीता देवी शशी भूषण सोनी,दीपक चौबे, श्री राम सिंह, प्रणव पांडे, रणधीर कुमार, सुनील राम, सुधीर कुमार,राजेश यादव, कृष्णा यादव, गुड्डु सिंह, राजेश राम, उपेंद्र कुमार, जयंत कुमार आदि मौजूद थे।
उपलब्ध है अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधा
प्रबंधक रूपक सिंह ने बताया कि 102 नंबर डायल करके एंबुलेंस सेवा ले सकते हैं तथा यह सेवा निशुल्क है।यह एंबुलेंस मरीज के लिए चिकित्सीय सुविधा से उपलब्ध है। इसमें ईसीजी मशीन, आईसीयू, वायरलेस सहित अन्य सुविधा उपलब्ध है
।नया ऐंबुलेंस आने से प्रखंड के लोगों मे हर्ष व्याप्त है।
सुदुरवर्ती इलाके के विकास के लिए संकल्प पर किया जा रहा कार्य
प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि और समाज सेवी बसंत कुमार ने केबी न्यूज से बातचीत में बताया कि प्रमुख रानी देवी के प्रयास से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने नौहट्टा रेफरल अस्पताल को एक एंबुलेंस दिया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार से पहाड़ी इलाके में पेयजल की व्यवस्था दुरूस्त करने और एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने की मांग की गई थी। जो पूरी हो गई। उन्होंने कहा कि प्रखंड में आईटीआई खोलने, नया प्रखंड कार्यालय बनाने की मांग भी जल्द पूरी होगी। इसके लिए बिहार सरकार के संबंधित विभागों के मंत्री से मुलाकात की गई है। उन्होंने कहा कि पीपरडीह पंचायत में पेयजल की समस्या को दूर करने का सार्थक प्रयास हुआ है। उन्होंने कहा कि इलाके के विकास संबंधित योजनाओं को पूरा कराने का प्रयास किय़ा जा रहा है। इसके अलावा पर्यटन को भी बढावा देने के लिए और युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए सभी जनप्रतिनिधि कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रोहतास जिले के इस इलाके में विकास की असीम संभावनाएं हैं। अपने स्तर से वे इसके लिए वो लगातार प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए भी लगातार प्रयास किया जा रहा है।
सीएम के सचिव और मंत्री से शिष्टमंडल ने की थी मुलाकात
प्रमुख के निर्देश पर समाजसेवी बसंत कुमार रमेंद्र राम, आनंद प्रकाश गुप्ता, पप्पू दूबे, दीपक चौबे आदि का एक शिष्टमंडल पटना जाकर मंत्री व मुख्यमंत्री के सचिव से मुलाकात कर सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की थी। एंबुलेंस सेवा उपलब्ध होने से प्रखंड के लोगो को काफी लाभ मिलेगा।