तिलौथू (रोहतास) सरस्वती औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र तिलौथू के प्रांगण में रोहतास विभाग में संचालित सरस्वती संस्कार केंद्र एवं सरस्वती सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के आचार्यों की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता प्रकल्प प्रमुख जंगलेश प्रसाद चौरसिया ने किया। अतिथियों का परिचय प्राचार्य विष्णु कुमार ने कराया। मुख्य अतिथि शशिकांत फड़के, सह संयोजक ग्रामीण शिक्षा, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान ने सभी आचार्यों को कार्य के प्रति जागरूक किया। केन्द्र पर आने वाले भैया, बहनों का वर्ष में एक बार स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु आग्रह किया। संचालन समिति के सहयोग से केन्द्र को सशक्त एवं प्रभावी बनाने हेतु अनेक बिन्दु बताए। बैठक में 8 महिला 6 पुरुष आचार्य उपस्थित हुए। नालंदा विभाग प्रमुख राकेश नारायण अम्बष्ठ, प्रवासी कार्यकर्ता गंगा चौधरी की देखरेख में बैठक हर्षोल्लास सम्पन्न हुई। आभार ज्ञापन उप प्रधानाचार्य सर्वेश चंद्र मिश्र ने किया।